नई दिल्लीः बिहार में सियासी पारा हर वक्त चरम पर ही रहता है। इस बार चर्चा इस बात की हो रही है कि जेडीयू अध्यक्ष पद से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की विदाई हो सकती है। भाजपा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि इसे लेकर बड़ा फैसला दिल्ली में 29 दिसंबर को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हो सकता है। हालांकि इन कयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार देर शाम जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मिलने के लिए उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचे थे।
नीतीश कुमार और ललन सिंह ने लगभग 20 मिनट तक बातचीत की। हालांकि किस मुद्दे को लेकर बातचीत हुई है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि बिहार में इन दिनों सियासी हलचल काफी तेज है। हाल ही में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि लालू यादव ने प्लेन में उनसे मुलाकात के दौरान बताया था कि तेजस्वी को बगैर सीएम बनाए बिहार का काम नहीं चलेगा। वहीं तेजस्वी ने कहा था कि गिरिराज सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार में अपने भविष्य को लेकर चिंताए साझा की हैं।
बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडियू में माहौल गर्म है। कहा जा रहा है कि गठबंधन में ज्यादा प्राथमिकता ने मिलने से नीतीश नाराज है। इसी बीच नीतीश और तेजस्वी ने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई। वहीं दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानाकरी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की मुलाकात के दौरान कैबिनेट विस्तार, सीटों के बंटवारे पर बातचीत हुई है।
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…