नई दिल्लीः बिहार सरकार के द्वारा कराए गए जातीय गणना के आंकड़े को गांधी जयंती के मौके पर जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट में सभी जाति और धर्म के लोगों का ब्योरा दिया गया है। साथ हीं सभी वर्गो के आर्थिक स्थिति को भी रिपोर्ट में दर्शाया गया। वहीं विहार के सीएम नीतीश कुमार […]
नई दिल्लीः बिहार सरकार के द्वारा कराए गए जातीय गणना के आंकड़े को गांधी जयंती के मौके पर जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट में सभी जाति और धर्म के लोगों का ब्योरा दिया गया है। साथ हीं सभी वर्गो के आर्थिक स्थिति को भी रिपोर्ट में दर्शाया गया। वहीं विहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस गणना के आंकड़े जारी हो जाने के बाद कहा कि विधनासभा के सभी 9 दलों के साथ बैठक कर इस बारें में बिस्तार से जानकारी दी जाएगी। दूसरी तरफ इस पर बयानबाजी भी शुरु हो गई है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है।
क्या बोलें उपेंद्र कुशवाहा
आज यानी 2 अक्टूबर को बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए जातीय आधारित जनगणना के आंकड़े पेश कर देने के बाद विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है। बता दें कि आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार माहात्मा गांधी जी का नाम लेने का हक खो चुके है। बड़े भाई ( नीतीश कुमार ) बापू के नाम पर राजनीति ना करें। बिहार के लोगों को जातीय गणना की रिपोर्ट पर आशंका है। सरकार अतिशीघ्र हर बूथ पर सूची उपलब्ध करवाए ताकि लोग स्वंय से अपना नाम देख सके। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को लोगों के सामने रिपोर्ट को बिस्तार से पेश करना चाहिए।
इससे पहले भी उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जेडीयू टूट की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा था कि हम जब से नीतीश कुमार के सरकार से अलग हुए है, जेडीयू के कई नेता पार्टी छोड़कर जा चुके है। उन्होंने बिहार के रोहतास जिले में कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जेडीयू का अस्तित्व समाप्त होने वाला है। उन्होने कहा था कि जेडीयू के कई सांसद और विधायक यहां तक कि मंत्री भी मेरे संपर्क में है। उन्होंने कहा कि कई लोग बीजेपी और आरजेडी के भी संपर्क में है।