नई दिल्लीः बिहार की राजनीति किसी से छूपी नहीं है। यहां नेताओं कभी अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाते है तो कभी नेताओं के उपर हुए लाठीचार्ज को लेकर। अब केद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सनसनीखेज दावा कर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द जनता दल यूनाईटेड टूटेगी। साथ हीं उन्होंने कहा कि राजद के लोग जेडीयू को तोड़ने में लगे हुए है। राय ने कहा कि कुछ लोगों को ललन सिंह लेकर जाएंगे और कुछ लोगों को बिजेंद्र यादव ले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोग गीत गाएंगे- दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा। राय ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जदयू को तोड़ने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को सिर – आखों पर बैठाया लेकिन उन्होंने धोखा दिया। अब उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी कुछ ही दिनों में बिखर जाएगी और तब बिहार की राजनीति एक नया मोड़ लेगी।
नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार दबाव में क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होने वाली है। इसके अलावा जदयू की टूट मामले में बीजेपी की भूमिका क्या है ? इसपर राय ने कहा कि इसमें बीजेपी की भूमिका नहीं है। बीजेपी की एक ही भूमिका है कि बिहार को विकसीत राज्य बनें। प्रधानमंत्री की योजना बिहार में शत प्रतिशत लागू होना चाहिेए।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…