नई दिल्लीः बेगूसराय में गुरुवार यानी 21 मार्च सुबह 5 बदमाशों ने हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में लूटपाट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पांच बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इलाके में काफी दहशत का माहौल है। बदमाशों ने हथियार के दम पर स्टाफ बंधक बना लिया।
बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। साथ ही ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है। एसपी और डीएसपी मामले की जांच में जुट गए हैं। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेगूसराय के हर हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में 5 की संख्या में ग्राहक के रूप में आए बदमाशों ने लूटपाट मचा दी। कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार के दम पर बंधंक बना लिया।
बता दें कि बेगूसराय में एचडीएफसी बैंक के दो ब्रांच हैं। पहला ब्रांच कचहरी रोड में है तो दूसरा ब्रांच हर हर महादेव चौक पर है। वहीं डकैती हर हर महादेव चौक वाले बैंक में हुई है। बैंक डकैती की सूचना मिलने पर बेगूसराय-खगड़िया के डीआईजी राशिद जमा भी मौके पर पहुंचे हैं। वे पूरी गहनता से मामले की जांच में लग गए हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…