नई दिल्लीः बिहार में नई सरकार के गठन हो जाने के बाद 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है। इससे पहले 11 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड ने विधानमंडल दल की मीटिंग बुलाई है। इसमें जेडीयू के विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी बीच आरजेडी ने अपने सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाकर तेजस्वी यादव के आवास पर रोका है। बता दें कि 243 विधानसभा सीटों वाली बिहार में राजद के पास 79 विधायक है, कांग्रेस के पास 19, जदयू के पास 45, भाजपा के पास 78 और अन्य के पास 22 विधायक है।
3 घंटे तक चली आरजेडी के विधायकों की बैठक के बाद सभी विधायकों को तेजस्वी के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर रोका गया। साथ ही विधायक के लगेज को आवास में भेज दिया गया। दूसरी तरफ फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद पहुंच चुके हैं। विधायकों के टूटने की आशंकाओं के चलते उन्हें हैदराबाद भेजा गया है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की एक बैठक भी हुई थी। इसमें 19 में से 17 विधायक हिस्सा लिए थे। इसके बाद बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद गए थे।
वहीं जेडीयू ने आज अपने विधायकों को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भोजन के लिए बुलाया था। जेडीयू अपने विधायकों पर नजर बनाए रखना चाहती है। दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के विधायकों की आज 3 बजे तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई। जिसके बाद आरजेडी ने अपने विधायकों को 12 फरवरी के दिन सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है।
ये भी पढ़ेः
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…