Advertisement

Bihar News: फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी बाजार गर्म, आरजेडी ने सभी विधायकों को अपने आवास पर रोका

नई दिल्लीः बिहार में नई सरकार के गठन हो जाने के बाद 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है। इससे पहले 11 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड ने विधानमंडल दल की मीटिंग बुलाई है। इसमें जेडीयू के विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी बीच आरजेडी ने अपने […]

Advertisement
Bihar News: फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी बाजार गर्म, आरजेडी ने सभी विधायकों को अपने आवास पर रोका
  • February 10, 2024 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः बिहार में नई सरकार के गठन हो जाने के बाद 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है। इससे पहले 11 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड ने विधानमंडल दल की मीटिंग बुलाई है। इसमें जेडीयू के विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी बीच आरजेडी ने अपने सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाकर तेजस्वी यादव के आवास पर रोका है। बता दें कि 243 विधानसभा सीटों वाली बिहार में राजद के पास 79 विधायक है, कांग्रेस के पास 19, जदयू के पास 45, भाजपा के पास 78 और अन्य के पास 22 विधायक है।

आरजेडी विधायकों को रोका गया

3 घंटे तक चली आरजेडी के विधायकों की बैठक के बाद सभी विधायकों को तेजस्वी के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर रोका गया। साथ ही विधायक के लगेज को आवास में भेज दिया गया। दूसरी तरफ फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद पहुंच चुके हैं। विधायकों के टूटने की आशंकाओं के चलते उन्हें हैदराबाद भेजा गया है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की एक बैठक भी हुई थी। इसमें 19 में से 17 विधायक हिस्सा लिए थे। इसके बाद बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद गए थे।

जेडीयू ने विधायकों के लिए रखा था भोज

वहीं जेडीयू ने आज अपने विधायकों को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भोजन के लिए बुलाया था। जेडीयू अपने विधायकों पर नजर बनाए रखना चाहती है। दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के विधायकों की आज 3 बजे तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई। जिसके बाद आरजेडी ने अपने विधायकों को 12 फरवरी के दिन सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement