September 8, 2024
  • होम
  • Pallavi patel: पल्लवी पटेल ने दिया अखिलेश यादव को झटका, तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

Pallavi patel: पल्लवी पटेल ने दिया अखिलेश यादव को झटका, तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 20, 2024, 7:03 pm IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल कमेरावादी पल्लवी पटेल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को झटका दे दिया है। उनकी पार्टी अपना दल कमेरावादी ने प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हम शुरु से ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। गठबंधन की बैठक में शामिल होते रहे हैं और हमारी पार्टी ने फूलपुर,कौशांबी और मिर्जापुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पल्लवी पटेल किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैः कृष्णा पटेल

कृष्णा पटेल ने आगे कहा कि हम विधानसभा चुनाव से ही सपा के साथ गठबंधन में हैं और इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। अब इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं से संवाद करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई बात नहीं हो सकी है।

सपा से विधायक हैं पल्लवी पटेल

बता दें कि पल्लवी समाजवादी पार्टी के सिंबल से सिराथू कौशांबी सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत की थी। उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इनमें पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों) की अनदेखी की गई है। इसके बाद से ही उनके सुर बगावती ही रहे और अब उन्होंने सपा से अलग हटकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन