Bihar News: रिलायंस ज्वेलर्स में 2 करोड़ के जेवरात की लूट, जानें पूरा मामला

समस्तीपुर/नई दिल्लीः समस्तीपुर में बुधवार की देर शाम डकैतों ने रिलायंस ज्वेलर्स को लूट लिया। अपराधियों ने महज 20 मिनट में वारदात को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद रात करीब 11.30 बजे शोरूम से बाहर निकले अधिवक्ता सुधाकर राय ने कहा कि रात के करीब 8 बजे थे। वह जेवरात खरीदने आया था। […]

Advertisement
Bihar News: रिलायंस ज्वेलर्स में 2 करोड़ के जेवरात की लूट, जानें पूरा मामला

Tuba Khan

  • February 29, 2024 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

समस्तीपुर/नई दिल्लीः समस्तीपुर में बुधवार की देर शाम डकैतों ने रिलायंस ज्वेलर्स को लूट लिया। अपराधियों ने महज 20 मिनट में वारदात को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद रात करीब 11.30 बजे शोरूम से बाहर निकले अधिवक्ता सुधाकर राय ने कहा कि रात के करीब 8 बजे थे। वह जेवरात खरीदने आया था। उसी समय दो अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर घुस गए और पांच अन्य अपराधी पीछे से घुस आए. कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर रखा गया और सीढ़ियों के पास एक कमरे में बंद कर दिया गया। उन्होंने सभी के सेल फोन छीन कर फेंक दिए. इसके बाद बदमाशों ने 15 से 20 मिनट के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया.

बता दें भागने के दौरान बदमाश की पिस्तौल भी शोरूम में छूट गई. जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया. राय ने बताया कि सभी बदमाशों के हाथ में पिस्तौल थी. इस कारण कर्मियों को बंधक बना लिया गया. सीढ़ियों के गेट पर दो बदमाश ने पहरा दे दिया ताकि कोई शोर न मचा दे. बाहर भी कुछ बदमाश हो सकते हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

शोरूम के सामने के सीसीटीवी कैमरे खराब

बता दें कि इस रिलायंस शोरूम के मेन गेट के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। कई महीनों से ये काम नहीं कर रहे हैं। कथित तौर पर घुसपैठिए शटर गिराकर भाग गए, जिससे कर्मचारियों के लिए यह देखना असंभव हो गया कि घुसपैठिए किस दिशा में भाग निकलें हैं। रात होने के कारण लोगों की आवाजाही कम थी, इसलिए घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश किस दिशा में भागे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी.

एएसपी ने कहा

इधर, एएसपी संजय पांडे ने बताया कि लूट की घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. शोरूम स्टाफ अभी जेवरातों का मिलान कर रहे हैं। हालांकि, मैनेजर का कहना है कि बदमाशों ने डेढ़ से दो करोड़ रुपये के बीच लूट की है। कुछ ग्राहकों को लूट लिया गया. इस मामले में अभी दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra: इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड की मृत्यु, साइकिल चलाते वक्त तेज रफ्तार कैब ने मारी थी टक्कर

Advertisement