नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है। वार-पलटवार का सिलसिला भी नहीं रुक रहा है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार यानी 31 मार्च को दिल्ली में सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने गोविंदा के गाने के जरिए भाजपा पर निशाना साधा। अब जदयू ने […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है। वार-पलटवार का सिलसिला भी नहीं रुक रहा है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार यानी 31 मार्च को दिल्ली में सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने गोविंदा के गाने के जरिए भाजपा पर निशाना साधा। अब जदयू ने उसी अंदाज में तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि तुम तो बड़े घपलेबाज हो, सत्ता में आते हो तो सनम लूट मचाते हो, मां-बाप की पार्टी पर खूब इतराते हो, बार-बार तुम जो बबुआ ऐसा करोगे, भाई-बहन, माई-बाप को टिकट बांटोगे, जनता रूठ जाएगी तो बेरोजगार घूमोगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव इंडी गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से कहा कि जब हमलोग आवाज उठाते हैं तो उनका भाजपा सेल ईडी सीबीआई को लगाते हैं। तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव को कई बार सताया गया। मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि उनकी मां पर, उनकी बहनों पर, उनके जीजाओं पर, यहां तक कि उनके सभी रिश्तेदारों पर मुकदमे किए गए है। इसके बाद उन्होंने गोविंदा के गाने के जरिए भाजपा को घेरा।