नई दिल्लीः केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी प्रमुख और बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी को ईडी ने समन
जारी किया है। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार के उपर लगे आरोपों की जांच ईडी कर रही है।। वहीं ईडी ने लालू यादव को 27 दिसंबर जबकि तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि समन इंडिया गठबंधन की बैठक होने के एक दिन बाद जारी किया गया है।
बता दें कि मामला 2004 से 2009 के बीच का है तब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू परिवार पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर आवेदकों से जमीन की मांग की गई थी। वहीं मामला सामने आने के बाद लालू यादव समेत उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंन अपने परिजनों के नाम पर भी जमीन लिए।
वहीं अदालत में बुधवार यानी 20 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान लालू यादव और उनके परिवार का कोई सदस्य अदालत में मौजूद नहीं था। बता दें कि आज सभी पर आरोप तय होने थे। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। इस मामले की अगले सुनवाई 6 जनवरी को होगी। जानकारी दे दें कि इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव जमानत पर चल रहे हैं।
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…