पटनाः बिहार में अपराधि फिर से बेखैफ हो गए हैं। आम जनता के साथ-साथत नेताओं को अपराधि अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा घटना बिहार के बैशाली जिले के लालगंज से है। जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बाईपास सब्जी मंडी के समीप की है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मुकेश साह को लगभग एक दर्जन गोली मारी है, जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्हें आनन फानन में हाजीपुर में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
बता दें कि मृतक मुकेश साह लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह और लालगंज नगर परिषद के वर्तमान मेयर कंचन साह का भाई थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मुकेश साह अपने कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे तभी बाइक सवार एक युवक ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और इसी बीच अपराधी फरार हो गए। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मौके से लगभग एक दर्जन खोखा बरामद किया गया है जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढ़ेः
छुट्टियों के बीच शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि इन अतिरिक्त कक्षाओं का…
रूसी सेना ने क्रिसमस के दिन भी यूक्रेन को नहीं बख्शा है। क्रिसमस वाले दिन…
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…
बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर अफगानिस्तान भड़क गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान एयरस्ट्राइक…
छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…