पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी पार्टी जेडीयू (JDU) को खत्म करने की साजिश रची गई है. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के लिए कभी भी मैंने दावेदारी नहीं की है. ये बयान उन्होंने बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) के उस बयान को लेकर जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाह रहे थे.
वहीं, सीएम नीतीश ने कहा कि अब विपक्ष एकजुट होकर साथ में आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बिहार में अब मजूबूती के साथ महागठबंधन की सरकार चलेगी. तो दूसरी ओर बीजेपी ने सीएम नीतीश के सभी आरोपों का खंडन किया है. बीजेपी ने कहा कि नीतीश कुमार अपने गिरेबां में झांककर देखें. वो बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है.
बता दें कि बिहार के नीतीश कुमार ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वो कभी भी उपराष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने कहा कि जिसको जो बोलना है बोलने दीजिए. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि आपने एक आदमी को ये कहते हुए सुना है कि वो उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. क्या मजाक है. फर्जी है ये सब. मेरी कोई ऐसी इच्छा नहीं थी.
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि जेडीयू (JDU)नीतीश कुमार को उप-राष्ट्रपति (Vice President) बनाना चाहता थी, जबकि हमारे खुद के पास बहुमत था. उनके नजदीकी लोगों ने कई बार प्रयास किया कि उनको उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए. उनके लोग आए, हमारे नेताओं से मिले और कहा कि नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बना दीजिए और आप लोग बिहार (Bihar) में सरकार चलाइए.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…
चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…