पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की देर शाम एक बार फिर एक हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला इलाके के महावीर वात्सल्य की है। जहां पर मृतक युवक और उसके कुछ साथियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद उसके साथियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फिर युवक की छाती पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला निवासी छोटू के रूप में की गई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई की और मौके से दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, छोटू के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छोटू को नशे की लत थी। इस मामले में आरोपी दो युवकों में एक का नाम झब्बू है जो एलसीटी घाट का रहने वाला है। बताया कि छोटू ने 12 सौ रुपये कर्ज लिया था लेकिन वो लौटा नहीं रहा था। इस कर्ज की वजह से दोस्ती में दरार आई और हत्या कर दी गई।
इस मामले में पटना सिटी एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि छोटू की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल हत्या के क्या कारण थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों की शिकायत के बाद इस मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…