बिहार में एक के बाद एक दिनदहाड़े आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. राजद विधायक उपेंद्र पासवान के घर पर हमलावर गोलियां बरसाकर फरार हो गए. उपेंद्र पासवान बेगूसराय के बाखरी से एमएलए हैं. उनके पास मौजूद एक स्कूल के प्रधानाध्यापक इस हमले में घायल हुए हैं.
पटना. बिहार में एक के बाद एक अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला एक विधायक पर जानलेवा हमले का सामने आया है. हमलावर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक उपेंद्र पासवान पर गोली चलाकर बाइक से फरार हो गए. उपेंद्र पासवान हमलावरों के निशाने से बच गए और उन्हें गोली नहीं लग पाई लेकिन उनके पास खड़े एक व्यक्ति को हल्के छर्रे लगे हैं. उपेंद्र पासवान बेगूसराय के बाखरी से विधायक हैं. गोलीबारी में जो घायल हुए हैं वे कुम्हारसो विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताया जा रहे हैं. अपराधियों ने घटना को उपेंद्र पासवान के घर पर अंजाम दिया है. उपेंद्र पासवान घर पर ही थे जब उनपर गोलीबारी की गई.
उपेंद्र पासवान के भाई वीरेंद्र पासवान ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने इसके लिए सत्ताधारी दलों को जिम्मेदार ठहराया है. वीरेंद्र ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग विरोधियों को निशाना बना रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. वहीं जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने भी हमले की निंदा की है. केसी त्यागी ने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं लेकिन हर बात का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है.
त्यागी ने कहा कि इस हमले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने इस घटना के बारे में अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. इस मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कह कि नीतीश जी, अगर आप सोचते हैं कि अपने पालतू और प्रशासन प्रायोजित गुंडों से राजद के विधायकों, कार्यकर्ताओं व समर्थको को मरवाकर आप तेजस्वी को न्याय यात्रा करने से रोक देंगे तो आप ख़ुद को धोखा दे रहे हैं. माना पुलिस तंत्र 13साल से आपके कब्ज़े में है लेकिन हिम्मत है तो चुनावी मैदान मे आकर लड़ो.
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/959458278525808643
जिस सूबे के CM पर ख़ुद संगीन हत्या का गंभीर मामला हो उससे आप दूसरो की सुरक्षा की उम्मीद क्या कर सकते है?
विगत दशक मे विज्ञापन की blackmailing कर मीडिया से अपराध और लूट की ख़बरे दबवाकर सुशासन बाबू बने नीतीश कुमार अब सोशल मीडिया के जमाने मे सुशासन बाबू बनकर दिखाये?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 2, 2018
नीतीश कुमार ख़ुद बिहार सरकार द्वारा दिए गए 350 SSG गार्ड, 10 बुलेट प्रूफ़ कार, केंद्र द्वारा दी गई Z प्लस सुरक्षा, CRPF और विपक्ष की सारी सुरक्षा लिए हुए है। अच्छी बात है लेकिन विपक्षी नेताओं की सुरक्षा और उनपर हमले की ज़िम्मेवारी कौन लेगा नीतीश कुमार जी?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 2, 2018