पटना. बिहार में एक के बाद एक अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला एक विधायक पर जानलेवा हमले का सामने आया है. हमलावर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक उपेंद्र पासवान पर गोली चलाकर बाइक से फरार हो गए. उपेंद्र पासवान हमलावरों के निशाने से बच गए और उन्हें गोली नहीं लग पाई लेकिन उनके पास खड़े एक व्यक्ति को हल्के छर्रे लगे हैं. उपेंद्र पासवान बेगूसराय के बाखरी से विधायक हैं. गोलीबारी में जो घायल हुए हैं वे कुम्हारसो विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताया जा रहे हैं. अपराधियों ने घटना को उपेंद्र पासवान के घर पर अंजाम दिया है. उपेंद्र पासवान घर पर ही थे जब उनपर गोलीबारी की गई.
उपेंद्र पासवान के भाई वीरेंद्र पासवान ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने इसके लिए सत्ताधारी दलों को जिम्मेदार ठहराया है. वीरेंद्र ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग विरोधियों को निशाना बना रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. वहीं जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने भी हमले की निंदा की है. केसी त्यागी ने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं लेकिन हर बात का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है.
त्यागी ने कहा कि इस हमले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने इस घटना के बारे में अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. इस मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कह कि नीतीश जी, अगर आप सोचते हैं कि अपने पालतू और प्रशासन प्रायोजित गुंडों से राजद के विधायकों, कार्यकर्ताओं व समर्थको को मरवाकर आप तेजस्वी को न्याय यात्रा करने से रोक देंगे तो आप ख़ुद को धोखा दे रहे हैं. माना पुलिस तंत्र 13साल से आपके कब्ज़े में है लेकिन हिम्मत है तो चुनावी मैदान मे आकर लड़ो.
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…