पटना. बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री विनोद सिंह के एक शहीद पर विवादित बयन को लेकर वबाल मच गया है. विनोद सिंह ने श्रीनगर के करन नगर में शहीद हुए बिहार के जवान मुजाहिद खान को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगर मैं भोजपुर उनके घर चला जाता तो क्या वह जिंदा हो जाते? विपक्षी दल के नेताओं से उनके इस्तीफे की मांग की है. विवाद बढ़ने के बाद मंत्री को सफाई देनी पड़ी. बता दें कि बिहार के पीरो के रहने वाले मुजाहिद खान श्रीनगर के करन नगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. वह सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के जवान थे.
मंत्री विनोद सिंह के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जो अपने मंत्रियों को सुधारना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता शहीदों का अपमान नहीं सहेगी. आपने शहीदों के अपमान पर माफ़ी नहीं मांगी तो जनता आपकी कुर्सी में आग लगा देगी.
मंत्री विनोद सिंह इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. अगस्त, 2017 में एक सम्मेलन में मंत्री विनोद सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि आप लोग भी हमारे साथ भारत माता की जय बोलिए, अन्यथा हम समझेंगे कि आप लोग भारत माता के नहीं, पाकिस्तान माता के समर्थक हैं.
बता दें कि बिहार के भोजपुर जिले के पीरो के रहने वाले मुजाहिद खान को पीरो में राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को शहीद हुए सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के कांस्टेबल मुजाहिद खान के परिवार के सदस्यों ने बिहार सरकार द्वारा दिया गया पांच लाख रुपये का चेक लेने से इनकार कर दिया.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…