पटना: पश्चिम बंगाल की धर्मनगरी तारापीठ से साल 2018 के पहले दिन बहुत बड़ी खबर सामने आई है. यहां तारापीठ के दर्शन करने पहुंचे बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा की जबरदस्त पिटाई कर दी गई. मुजफ्फरपुर से भाजपा के विधायक सुरेश शर्मा तारापीठ में दर्शन के लिए गए थे लेकिन यहां होटल के बिल को लेकर हंगामा कर दिया. लाइव सिटीज डॉट इन की खबर के मुताबिक, बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा दर्शन के बाद सबसे बड़े होटल सोनार बंगला में ठहरने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पहले ही एयरकंडीशन कमरा बुक करा रखा था. होटल में पहुंचने पर एयरकंडीशन को लेकर मामला बिगड़ गया. अपने स्टाफ और समर्थकों के साथ होटल पहुंचे मंत्री ने इस बात पर हंगामा करना शुरू कर दिया कि जब मौसम ठंडा है तो एयरकंडीशनर का पैसा क्यों दें.
बिहार के लीडिंग न्यूज पोर्टल लाइव सिटीज के मुताबिक, होटल मैनजमेंट एयरकंडीशन कमरे का पैसा लेना चाहता था. जबकि, मंत्री यह पैसा नहीं देना चाहते थे. इसके बाद ‘तू-तू मैं-मैं’ आगे बढ़ गयी. मंत्री सुरेश शर्मा के सिक्योरिटी गार्ड ने होटल के रिसेप्शन पर बैठे स्टाफ पर हाथ छोड़ दिया. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक, मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड के रिसेप्शनिस्ट पर हाथ छोड़ते ही होटल का सारा स्टाफ एकजुट हो गया. इसके बाद मंत्री व उनके सारे साथयों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा जाने लगा.
जिसके हाथ में जो आया, होटल वाले उसे लेकर दौड़ पड़े. पिटाई से घबराए मंत्री व समर्थक तेजी से भागते देखे गये. इसके बाद मंत्री के साथ आयी सभी गाड़ियों को होटल मैनेजमेंट ने बंधक बना लिया. मंत्री के समर्थक कई लोग भी पकड़े गये हैं. मौके पर पुलिस गई जो मामले की जांच कर रही है.
न्यूज पोर्टल लाइव सिटिज से बातचीत में प. बंगाल के वीरभूम जिले के एसपी ने कहा कि मंत्री के लोगों ने होटल सोनार बंगला के स्टाफ के साथ बदमाशी की. जिसके बाद मामला बिगड़ गया. उन्होंने कहा कि मंत्री के गार्ड और समर्थकों ने होटल के स्टाफ पर हाथ तो उठाया ही इसके साथ ही गोली मार देने की धमकी दी थी. सोनार बंगला तारा पीठ का सबसे बड़ा होटल है. मामले की जानकारी मिलते ही वीरभूम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
होटल सोनार बंगला के भीतर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसमें मंत्री के लोगों को पहले बदमाशी करते, हाथ छोड़ते और धमकाते देखा गया. फिर जवाब में होटल वालों ने प्रहार किया. मंत्री सुरेश शर्मा व साथ के लोगों की पिटाई के बाद स्थानीय समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता होटल पहुंच गए. नगर विकास मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार ने कहा कि तारा पीठ की घटना में मंत्री सुरेश शर्मा को चोट नहीं लगी है. हां, सिक्योरिटी वाले घायल हुए हैं. वे होटल वालों पर हमला का आरोप कर रहे हैं. कुमार ने यह भी आरोप किया है कि पूर्व सूचना के बाद भी पश्चिम बंगाल की सरकार ने मंत्री के लिए जरुरी इंतजमात तारा पीठ में नहीं कराए.
भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस मनाने गए दलितों की गाड़ियों पर भगवा ब्रिगेड का हमला, 40 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त
लाजपत नगर फ्लाईओवर की मरम्मत शुरू, आश्रम चौक पर 14 जनवरी तक भयानक जाम से बचना है तो ये रूट लें
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…