पटना, अजान के लाउडस्पीकर पर भड़की सियासत के बाद बिहार के मंत्री जनक राम ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होनेवाले अजान पर रोक लगाने की मांग की है. बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री जनक ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का हवाला देकर हिंदुओं के पर्व के समय तो डीजे और तेज गति से गाड़ी चलाने पर हमेशा रोक लगा दी जाती है, लेकिन, उसी संविधान के हवाले से मस्जिदों द्वारा तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर भी रोक लगा देनी चाहिए.
गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि मस्जिदों के आसपास दूसरी जाति और समुदाय के लोग भी रहते हैं, इसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी होती हैं. मस्जिदों में सुबह-सुबह अजान की तेज आवाज़ से उनको बाधाएं उत्पन्न होती है. जनक राम ने बताया कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में मंत्री हैं और इस संबंध में अक्सर ही उन्हें शिकायत मिलती रहती है.
जनक राम ने आगे कहा कि एक ओर जब आप बाबा साहब के संविधान का हवाला देकर एक वर्ग के त्योहार में लाउडस्पीकर पर रोक लगा दी जाती है तो मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर रोक क्यों नहीं, इसलिए मस्जिदों में लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर भी बंद होना चाहिए.
जनक राम से जब इस मसले को आगे विधानसभा में उठाने पर पूछा गया तो जवाब में जनक राम ने कहा कि हमारा काम सवालों का जवाब देना है. यदि कोई सदस्य यह सवाल उठाएगा तो वो जवाब ज़रूर देंगे. बता दें इससे पहले अनुराधा पौडवाल ने भी इस मुद्दे पर कहा था कि “मै देश-विदेश में कई जगहों पर घूमी हूं. लेकिन कहीं भी ऐसा होते हुए नहीं देखा जैसा यहां होता है.”
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…