पटना : अपने लोक गीतों के दम पर सियासी गलियारों में घमासान मचा देने वाली नेहा सिंह राठौर का एक और गाना सुर्ख़ियों में है. यूपी में का बा… से योगी सरकार पर सवाल उठाने के बाद अब नेहा का बिहार में का बा… आ गया है जिसके जरिए नेहा सिंह राठौर अब नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोल रही हैं. इस गाने को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह उसी गवई अवतार में दिखाई दे रही हैं जिसमें उनके बाकी के लोकगीत प्रसिद्ध हुए हैं.
इस बार नेहा सिंह राठौर ने बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी को घेरा है. इस बार नेहा के बिहार में का बा के साथ बिहार सरकार पर बेरोजगारी और कई नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. उनके इस गाने पर जाने-माने कवी डॉ. कुमार विश्वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बिहार सरकार पर तंज कसते हुए गीत के जरिए सिंगर नेहा ने कहा, “रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा…, चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा. चाचा के चरण में भतिजवा के चारोंधाम बा, मरे ला झपरा, जरत नालंदा, जरे सासाराम बा… का बा.. बिहार में का बा…”
नेहा के इस गीत पर कुमार विश्वास ने एक कविता ट्वीट की है. ये कविता कुछ ऐसी है-
“राजा अंधा हो जाए तो,
सेवा धंधा हो जाए तो,
सच दिखलाने वाला खंभा,
छवि-प्रबंधा हो जाए तो”
सरकार किसी की और कितनी भी शक्तिशाली हो।सत्ता व सत्ताधारियों से कैसे भी संबंध हों।सदा जनता की बात पूरी बेबाक़ी व हिम्मत से उठाना ही “असरकारी” कवियों व लोक-गायकों का कर्तव्य है।जीती रहो नेहा’
बता दें, नेहा सिंह राठौर कई बार अपने गीतों से सरकार को हिला चुकी हैं. लेकिन कई बार उनके गीत उन्हीं के लिए मुसीबत भी बने हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कानपुर अग्निकांड पर भी गीत साझा किया था जिसे लेकर उनके खिलाफ FIR तक दर्ज़ हो गई थी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनके गीत अलग ही बहस शुरू कर देते हैं. सरकार के दबाव में आने के बाद उनके पति को भी नौकरी से निकाला जा चुका है. हालांकि ये दावें कितने सच हैं ये कह पाना मुश्किल है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…