पटना। बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. वहीं, आज यानी मंगलवार को दूसरी तरफ आरजेड़ी के नेता सुनील सिंह के घर पर छापेमारी हुई है. इसी बीच अब इस छापे मारी पर आरजेडी के नेता मनोज झा ने […]
पटना। बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. वहीं, आज यानी मंगलवार को दूसरी तरफ आरजेड़ी के नेता सुनील सिंह के घर पर छापेमारी हुई है. इसी बीच अब इस छापे मारी पर आरजेडी के नेता मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है।
बता दें कि छापेमारी को लेकर आरजेडी के दिग्गज नेता मनोज झा के घप पर छापे मारी को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहे बल्कि इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए. वहीं मनोज झा ने आगे कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा थी कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम सब ने दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक कहानी देख रहे हैं. एक बात ध्यान से समझ लीजिए कि जिस तरह से भाजपा इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक दिमाग के लोग हैं.
गौरतलह है कि आरजेडी नेता सुनील सिंह ने अपने घर पर छापे मारी को लेकर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भाजपा की साजिश है। उन्होंने कहा कि ये छापेमारी बीजेपी के निर्देश पर ही की जा रही है।
बता दें कि आरजेडी के प्रमुख लालू यादव के बेटी बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों में भाजपा पर ट्वीट करके हमला बोला दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “वो डरेगा नहीं वो झुकेगा नहीं, .ये समाजवादियों की सरकार है बिकेगा नहीं।
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न