Train Accident बिहार. Train Accident बिहार के बेगूसराय ज़िले में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया है. सहरसा से दिल्ली जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन (Purbia Express) अचानक दो हिस्सों में बट गई. ट्रेन का इंजन और डिब्बे 2 भाग में बट गए, जिससे रेल के अंदर बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई […]
बिहार. Train Accident बिहार के बेगूसराय ज़िले में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया है. सहरसा से दिल्ली जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन (Purbia Express) अचानक दो हिस्सों में बट गई. ट्रेन का इंजन और डिब्बे 2 भाग में बट गए, जिससे रेल के अंदर बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई और सभी कूद-कूदकर ट्रेन से उतरने लगे. घटना लोहिया नगर गुमटी के पास हुई है. राहत कि बात ये है कि इस हादसे में किसी भी जान-मान का खतरा नहीं हुआ है. वहीँ मौके पर इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारीयों को दी गई. रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रैन के अलग होने के पीछे छिपे कारण को तालाश रहे है.
एक रेल यात्री ने बताया कि जैसे ही ट्रेन बेगूसराय रेलवे स्टेशन ने आगे बड़ी, कुछ ही दूरी पर ट्रैन में झटके लगे, जिसके बाद ट्रैन अलग हो गई. यात्रियों ने बताया कि यदि ट्रेन ज़्यादा स्पीड में होती तो एक बड़ा हादसा हो जाता,लेकिन धीमी गति में होने की वजह से सभी लोग सुक्षित बच गए. ट्रैन का इंजन और 7-8 दीबे ट्रैन से अलग हो गए थे, जिसके पीछे की वजह रेल अधिकारीयों ने ट्रेन कपलिंग टूटने को बताया।