Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: पूर्व भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोली मारकर हत्या

बिहार: पूर्व भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोली मारकर हत्या

साल 2016 में हुई पूर्व बीजेपी नेता की हत्या के मामले में मुख्य गवाह कमल किशोर मिश्रा की गुरुवार को कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.

Advertisement
visheshwar ojha
  • September 28, 2018 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बिहार के पूर्व भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के प्रमुख गवाह कमल किशोर मिश्रा की गुरुवार को कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान सोनबरसा गांव के रहने वाले अमरनाथ मिश्रा घायल हो गए हैं. करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा में ये घटना हुई. कमल की हत्या के बाद से गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरु कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही इलाके को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की जा रही है.

गौरतलब है कि साल 2016 के 12 फरवरी को भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के करनामेपुर ओपी थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में कुछ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या दी थी. ये हत्या तब की गई  जब वह एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. 2016 के इस हत्याकांड मामले में 25  दिसंबर को हरेश मिश्रा और बृजेश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. जहां हरेश को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया वहीं हत्या के दूसरे आरोपी बृजेश मिश्रा जो कि पचास हजार का ईनामी है वह अब भी फरार है.

बिहार: मारे गए BJP नेता विशेश्वर थे धरती पर बोझ: JDU प्रवक्ता

बिहार में 12 घंटे में बीजेपी के दो नेताओं की हत्या

Tags

Advertisement