नई दिल्ली. बिहार में राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे पर भाजपा और क्षेत्रीय दलों के बीच मची रार खत्म हो गई है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के घटक दलों में सीटों का बंटवारा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 40 सीटों में से 17 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), 17 पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और 6 सीट लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को मिला है.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा लोजपा को एक राज्यसभा सीट देने पर भी सहमत हो गई है. साथ ही लोकसभा के लिए लोजपा को मिली छह सीटों में से एक उत्तर प्रदेश या झारखंड से भी मिल सकता है. एनडीए घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान शनिवार को होने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब हो कि सीट बंटवारे में हो रही देरी के कारण लोजपा और भाजपा से नाराज थी. जिसके बाद गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान की बैठक में सीटों के बंटवारे पर सहमति बनी.
सीटों के बंटवारे पर हो रही देरी के बीच गुरुवार को लोजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, लोजपा संसदीय सचिव चिराग पासवान ने अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में भाजपा महासचिव सह बिहार प्रभारी भुपेंद्र यादव और केंद्रीय वित मंत्री अरूण जेटली के मौजूद रहने की जानकारी सामने आई है. इस बैठक में ही बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे पर बातचीत की गई.
गौरतलब हो कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से इस समय भाजपा का 22 सीटों पर कब्जा है. जबकि लोजपा 6 सीट और जदयू 2 सीटों पर जीती हुई है. 2014 लोकसभा चुनाव में जदयू अकेले बिहार के चुनावी मैदान में थी, उसे केवल दो सीटों पर जीत मिला था. लेकिन इस बार जदयू और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ने जा रही है. बिहार एनडीए में पिछली लोकसभा चुनाव में शामिल रालोसपा अब महागठबंधन के साथ जा चुकी है. ऐसे में बिहार में एनडीए के तीन दल (भाजपा, जदयू और लोजपा) शेष है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…