Bihar Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP JDU LJP Congress RJD RLSP HAM VIP CPI: हार रहे हैं कन्हैया, शत्रुघ्न और राधामोहन, जीत रहे हैं चिराग, मीसा और शरद, जानें बिहार की सभी 40 सीटों की पूरी लिस्ट

Bihar Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP JDU LJP Congress RJD RLSP HAM VIP CPI: बिहार के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी. बिहार में 2014 लोकसभा चुनावों के मुकाबले 2019 में स्थितियां काफी बदल चुकी हैं. 2014 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़े थे जो अब बीजेपी के साथ हैं. वहीं बीजेपी के साथ रहे उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा इस बार यूपीए का हिस्सा है. बिहार के इस बदले समीकरण पर जनता ने कैसी प्रतिक्रिया दी है इसका इंतजार सभी को है. एक्जिट पोल के नतीजें जैसे-जैसे जारी होंंगे हम आपको अपडेट करते रहेंगे.

Advertisement
Bihar Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP JDU LJP Congress RJD RLSP HAM VIP CPI:  हार रहे हैं कन्हैया, शत्रुघ्न और राधामोहन, जीत रहे हैं चिराग, मीसा और शरद, जानें बिहार की सभी 40 सीटों की पूरी लिस्ट

Aanchal Pandey

  • May 19, 2019 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश में लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम दौर की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट, न्यूज एक्स नेता सहित तमाम एक्जिट पोल एजेंसियां जैसे- सी वोटर, सीएसडीएस, जन की बात, चाणक्य, नील्सन, चाणक्या,एक्सिस, वीएमआर आदी अपने नतीजे जारी कर रहे हैं. बिहार के नतीजों पर सबकी नजर है. न्यूज एक्स नेता एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे बहुचर्चित उम्मीदवार पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार चुनाव हार रहे हैं. यहां बीजेपी के गिरिराज सिंह को जीत हासिल होगी. इसी तरह बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा भी पटना साहिब से चुनाव हार रहे हैं. लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र से चुनाव जीत रही हैं. न्यूज एक्स नेता एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 21 सीटें मिलेंगी वहीं यूपीए को 19 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

बिहार लोकसभा चुनाव 2019 के एक्जिट पोल आ चुके हैं.  इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट के एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 32 सीटें मिलेंगी तो यूपीेए के महज 8 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. टाइम्स नॉउ वीएमआर के एक्जिट पोल के मुताबिक भी एनडीए को बिहार में फायदा होगा. देखें बिहार लोकसभा चुनावों पर विभिन्न एक्जिट पोल्स के नतीजे.

Loksabha Election 2019 Exit Polls NDA UPA Others
India News- Pollstrat 32 8 0
NewsX-Neta 21 19 0
Times Now-VMR 32 8 0
Republic TV- C Voter 33 7 0
Republic Bharat- Jan Ki Baat 29 10 1
News Nation  30 10 0
News 24- Todays Chanakya 32 7 1
Aaj Tak India Today- My Axis 38 2 0
ABP News- Nielsen 34 6 0

 

                                                     2019 चुनाव        सीटें                  2014 में सीटें    नुकसान

लोकसभा चुनाव 2019 बिहार 

न्यूज एक्स-नेता एक्जिट पोल

BJP 10 22 -12
JD(U) 9 2 7
LJP 3 6 -3
RJD 11 4 7
INC 4 2 2
VIP 1 1
RLSP 2 3 -1

 

 

देखें बिहार की सभी 40 सीटों का नतीजा. कहां जीत रही है कौन सी पार्टी. देखें पूरी लिस्ट.

औरंगाबाद- BJP
गया- JD(U)
जमुई- LJP
नवादा- RJD
बांका- RJD
भागलपुर- RJD
कटिहार- INC
किशनगंज- INC
पूर्णिया- JD(U)
अररिया- RJD
झंझारपुर- JD(U)
खगड़िया- VIP
मधेपुरा- RJD
सुपौल- INC
दरभंगा- RJD
समस्तीपुर- INC
मुंगेर- JD(U)
बेगूसराय- BJP
उजियारपुर- BJP
हाजीपुर- LJP
मधुबनी- BJP
मुजफ्फरपुर- BJP
सारण- RJD
सीतामढ़ी- RJD
गोपालगंज- JD(U)
महराजगंज-  RJD
पश्चिम चंपारण- BJP
पूर्वी चंपारण- RLSP
शिवहर- BJP
सीवान- JD(U)
वैशाली- LJP
वाल्मिकी नगर- JD(U)
आरा- RJD
बक्सर- BJP
जहानाबाद- JD(U)
 Karakat- RLSP
नालंदा-JD(U)
पाटलीपुत्र-RJD
पटना साहिब- BJP
सासाराम- INC

हालांकि पोलस्ट्रैट-इंडिया न्यूज के एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए की जबरदस्त वापसी हो रही है. पोलस्ट्रैट-इंडिया न्यूज एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 32 सीटें मिल रही हैं वहीं यूपीए को महज 8 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

2014 लोकसभा चुनावों में बिहार में बीजेपी को 29 फीसदी वोट मिले थे और वह 22 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. मोदी की उम्मीदवारी से खफा होकर एनडीए छोड़ने वाले नीतीश कुमार अपनी पार्टी जदयू को केवल 2 सीटें ही जिता पाए थे. जदयू को 15 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रही रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को छह फीसदी वोट मिले थे और सीटें भी 6 ही मिली थीं. लालू प्रसाद यादव की राजद को 20 फीसदी वोट मिले थे लेकिन वो सीटें 4 ही जीत पाई थी. कांग्रेस को 8 फीसदी वोट मिले थे और वह 2 लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब हो पाई थी.

2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के साथ रही कई पार्टियां अब उसके विरोध में उतर चुकी हैं. उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा हो या जीतनराम मांझी की हम या मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी की बात करें. हालांकि बीजेपी के पुराने सहयोगी नीतीश कुमार इस बार एनडीए के साथ हैं. बीजेपी और नीतीश की जोड़ी से पार पाना विपक्ष के लिए मुश्किल होगा जिसकी अगुवाई लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव कर रहे हैं. बिहार के एक्जिट पोल का इंतजार बड़ी बेताबी के साथ किया जा रहा है.

Uttar Pradesh UP Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress SP BSP: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी, राहुल गांधी कांग्रेस, अखिलेश यादव एसपी, मायावती बीएसपी, आजित सिंह आरएलडी जीत रही कितनी सीटें

MP Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress BSP : मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी,राहुल गांधी कांग्रेस, मायावती बसपा को कितनी सीटें

Tags

Advertisement