Inkhabar logo
Google News
बिहार: भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर, चौबीस घंटे में 25 लोगों की मौत

बिहार: भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर, चौबीस घंटे में 25 लोगों की मौत

पटना: बिहार में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की जान जा चुकी है. सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. बता दें कि भारी बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

काल बन रही आकाशीय बिजली

राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौत बांका में हुई है. यहां पर खेत में काम कर रहे तीन किसान और गाय चरा रही एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिसकी वजह से चारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रोहतास और नालंदा में भी 2-2 लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हुई है.

इन जिलों में भी हुई है मौत

इसके साथ ही मधुबनी में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान गई है. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके अलावा मुंगेर और सुपौल में एक-एक लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. पटना के मसौढ़ी में एक छात्र को आकाशीय बिजली गिरने की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.

यह भी पढ़ें-

बिहार से अजमेर जा रहे श्रद्धालुओं की बस नेशनल हाईवे पर पलटी, 2 दर्जन यात्री घायल

Tags

Biharbihar newsinkhabarLightning in Biharइनखबरबिहारबिहार न्यूजबिहार में आकाशीय बिजली
विज्ञापन