बिहार: सियासी हलचल के बीच बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, पटना डीएम बदले गए

पटना: बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. पटना के डीएम चंद्रशेखर का तबादला कर उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, IAS अशोक कपिल को अब पटना का नया डीएम बनाया गया है. इसके साथ ही कई विभागों के सचिवों को भी बदला गया है.

28 को शपथ लेगी नई सरकार?

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 28 जनवरी को जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बताया जा रहा है कि जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के साथ आने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, वहीं बीजेपी खेमे से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. सुशील मोदी और रेणु देवी डिप्टी सीएम बनेंगी. उधर, विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावनाओं पर बिहार भाजपा के नेताओं ने समर्थन नहीं किया है. खबरों के मुताबिक़, बिहार में लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव नहीं कराया जाएगा.

कल अमित शाह ने किया मंथन

बता दें कि बिहार की सियासत में मची हलचल और नीतीश कुमार के फिर से पाला बदल कर बीजेपी के साथ जाने के कयासों के बीच फिलहाल पार्टी की तरफ से सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया है. इस बीच बीते दिन यानी गुरुवार को पटना में मचे सियासी घमासान के बीच बीजेपी आलाकमान ने बिहार भाजपा के नेताओं को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ लगभग पौने दो घंटे तक विचार विमर्श किया.

यह भी पढ़ें-

Bihar: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में डेढ़ घंटे साथ रहे नीतीश और तेजस्वी, नहीं की कोई बात

Tags

Biharbihar newsBihar PoliticsBreaking Newsinkhabar
विज्ञापन