Advertisement

Bihar: जेडीयू विधायक बोले- मोदी का प्रभाव कम हुआ, इस बार नहीं जीतेंगे 40 सीट

पटना: बिहार की गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक और जनता दल (यूनाइटेड) के चर्चित नेता गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी का प्रभाव अब कम हो गया है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए राज्य की सभी 40 सीटों जीतने नहीं जा रहा है. हमारा गठबंधन […]

Advertisement
Bihar: जेडीयू विधायक बोले- मोदी का प्रभाव कम हुआ, इस बार नहीं जीतेंगे 40 सीट
  • May 8, 2024 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार की गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक और जनता दल (यूनाइटेड) के चर्चित नेता गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी का प्रभाव अब कम हो गया है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए राज्य की सभी 40 सीटों जीतने नहीं जा रहा है. हमारा गठबंधन 32 ही सीटों पर जीत दर्ज करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते हैं, हम हमेशा सत्य बोलता हैं.

पीएम मोदी के खिलाफ हम क्या बोलेंगे?

मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी के साथ गठबंधन में हैं तो हम उनके खिलाफ क्या बोलेंगे? मंडल ने कहा कि हम उनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं.

अच्छा काम किया होगा तो जीत जाएंगे…

गोपाल मंडल ने आगे कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के अच्छा काम किया होगा तो उनकी पार्टी राज्य की 40 की 40 सीटें जीतेगी. अगर उन्होंने अच्छा काम नहीं किया होगा तो फिर 40 में 40 सीटें नहीं मिलेंगी. हालांकि, गोपाल मंडल ने ये जरूर कहा कि नरेंद्र मोदी का प्रभाव पहले की तुलना में अब कम हो गया है.

यह भी पढ़ें-

अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया? तेलंगाना में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव के बाद कई पार्टियों का कांग्रेस में होगा विलय, शरद पवार की बड़ी भविष्यवाणी

Advertisement