पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल दलों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर सहमति अभी तक नहीं बन पाई है. इस बीच LJP प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बगावती तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर हमें उचित सम्मान नहीं मिला तो हम कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं होती है तब तक हम इंतजार करेंगे.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अभी NDA गठबंधन का हिस्सा हैं. हमने पूरी वफादारी के साथ मित्रता निभाई है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का सम्मान करता हूं. लेकिन सीट बंटवारे में अगर हमें उचित सम्मान नहीं मिलता है तो कहीं पर भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. पारस ने कहा कि राजनेता कोई साधु नहीं होते हैं, वे परिस्थितियों के हिसाब से ही फैसला लेते हैं.
बता दें कि पशुपति पारस और उनके भतीजे चिराग पासवान के बीच हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर लड़ाई चल रही है. एनडीए में शामिल दोनों ही नेता इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं. मीडिया में खबरें चली थी कि बीजेपी ने हाजीपुर सीट चिराग को देने का फैसला किया है. वहीं, पशुपति पारस को राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया गया है. लेकिन पशुपति ने आज मीडिया से बात करते हुए हाजीपुर सीट पर दावा ठोका और कहा वे यहीं से चुनाव लड़ेंगे.
नीतीश कुमार के NDA में आने पर चिराग पासवान का बड़ा बयान- ‘आगे भी विरोध करेंगे अगर…’
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…