Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sanitary Pad की जगह पाकिस्तान वाला बयान देने वाली IAS हरजोत कौर ने मांगी माफ़ी

Sanitary Pad की जगह पाकिस्तान वाला बयान देने वाली IAS हरजोत कौर ने मांगी माफ़ी

पटना. बिहार की आईएएस अफसर हरजोत कौर इस समय ख़ासा सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरअसल, बीते दिन एक कार्यक्रम में उन्होंने सैनिटरी पैड की मांग पर जो कहा था वो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हरजोत कौर ने लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के एक सवाल का जवाब […]

Advertisement
  • September 29, 2022 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार की आईएएस अफसर हरजोत कौर इस समय ख़ासा सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरअसल, बीते दिन एक कार्यक्रम में उन्होंने सैनिटरी पैड की मांग पर जो कहा था वो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हरजोत कौर ने लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही वे सरकार से मुफ्त कपड़े या कंडोम की भी मांग करने लगेंगी. मंगलवार को पटना में “सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार” पर आयोजित एक वर्कशॉप में उन्होंने ये बयान दिया था, अब उनके इस बयान पर NCW ने जवाब माँगा है. वहीं अब हरजोत कौर ने अपने बयान के लिए माफ़ी भी मांग ली है.

हरजोत कौर ने कही ये बात

हरजोत कौर ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि मैंने जो बातें कही थी उसे अगर पूरी तरह से सुना जाए तो यह स्पष्ट होगा कि मैं बेटियों को आप निर्भरता की ओर प्रेरित करना चाह रही थी, मैं तो उन्हें पितृसत्तात्मक समाज में दूसरे पर जीवन भर आश्रित न रहना सीखा रही थी. मेरा मकसद बस यही था कि उन्हें बताऊं कि घर के बाहर वो सुरक्षित नहीं हैं.

दिया था ये बयान

बिहार की राजधानी पटना में झुग्गी बस्ती की किशोर छात्राओं के साथ सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम में एक छात्रा ने सवाल किया कि सरकार कम दाम पर सैनिटरी पैड क्यों नहीं उपलब्ध करवाती है, इसपर IAS अफसर हरजोत कौर ने कहा कि अभी सरकार सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाएगी तो आप कहेंगी कि परिवार नियोजन के लिए कंडोम भी दीजिए.

वोट नहीं देना तो पाकिस्तान चली जाओ

आईएएस अफसर के इस बेतुके जवाब पर छात्रा ने फिर सवाल किया कि जब हम सरकार को वोट देते हैं तो हमें सुविधाएं तो मिलनी चाहिए, अगर सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी तो फिर हम वोट नहीं देंगे. इसपर आईएएस ने कहा कि वोट नहीं देना तो पाकिस्तान चली जाओ. क्या तुम वोट सुविधाओं के लिए देती हो?

शौचालय की शिकायत की तो कहा घर जाओ..

इसके बाद जब छात्राओं ने आईएएस अधिकारी से स्कूल में शौचालय टूटा होने की शिकायत की तो अफसर ने कहा, “क्या तुम्हारे घर में शौचालय है, घर में है तो घर चली जाओ.”

कौन है ये महिला अधिकारी

बिहार की इस महिला IAS अधिकारी का नाम हरजोत कौर भामरा है. वह राज्य के महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हैं. ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ,सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित कियाथा, ऐसे में इस कार्यक्रम में महिला अधिकारी के इस तरह दिए गए जवाबों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ‘

 

पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?

Tags

Advertisement