Bihar: मुझे पद की लालसा नहीं… PM उम्मीदवारी को लेकर बोले नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन की पीएम उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश ने सोमवार को कहा कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. इसके साथ ही बिहार के सीएम ने कहा कि उन्हें गठबंधन से कुछ नहीं चाहिए. नाराजगी की बातें आई थीं सामने बता दें कि […]

Advertisement
Bihar: मुझे पद की लालसा नहीं… PM उम्मीदवारी को लेकर बोले नीतीश कुमार

Vaibhav Mishra

  • December 25, 2023 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन की पीएम उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश ने सोमवार को कहा कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. इसके साथ ही बिहार के सीएम ने कहा कि उन्हें गठबंधन से कुछ नहीं चाहिए.

नाराजगी की बातें आई थीं सामने

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 दिसंबर को विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A की चौथी बैठक हुई थी. इस मीटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाया था. बताया जा रहा है कि ममता के प्रस्ताव पर नीतीश कुमार नाराज हो गए थे. इस बीच आज नीतीश ने बिहार में महागठबंधन की सरकार को लेकर कहा कि यहां पर सब ठीक है. हम सभी एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं.

पूर्व PM अटल को दी श्रद्धांजलि

सीएम नीतीश कुमार आज पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी हमें बहुत मानते थे. उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी थी. फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. उनका काम इतना अच्छा था कि हम आजीवन उनका सम्मान करेंगे.

यह भी पढ़ें-

Nitsih kumar: इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे नीतीश कुमार, बुलाई जेडीयू की हाईलेवल मीटिंग

Advertisement