पटना। दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है. इसे लेकर मंगलवार को एयरपोर्ट प्रबंधन और सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह के बीच बैठक हुई. जिसमें कोरोना को बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
इस बैठके के बारें में डॉ विभा ने बताया कि अब पटना एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दी जाएगी. इसके लिए तीन टीमे गठित की गई है जो एयरपोर्ट पर काम करेंगी. डॉ विभा ने आगे बताया कि ये तीनों ही टीम अलग-अलग शिफ्ट में काम करेंगी. इसी बीच मंगलवार को एयरपोर्ट पर आने वाले 20 से 25 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जांच में किसी के भी पॉजिटिव होने की खबर नहीं है।
डॉ विभा ने बताया कि एयरपोर्ट पर जांच के लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है. निगरानी में संदिग्ध पाए गए यात्रियों की जांच करवाई जाएगी और जो भी पॉजिटिव पाया जाएगा उसे होम आइसोलेट किया जाएगा।
बता दें कि पटना में इस वक्त बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसकी प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है. आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सिर्फ 32 प्रतिशत बच्चों को ही वैक्शीनेशन का डोज दिया गया है. इसमें 12 से 14 आयु वर्ग के 68 प्रतिशत बच्चो को और 15 से 17 साल के उम्र के 54 प्रतिशत बच्चों को पहला डोज दिया जा चुका है।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…