पटना. बिहार के गोपालगंज में सुगर मिल का बॉयलर फटने की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में पांच मजूदरों की मौत और कई के घायल होने की खबर है. यह हादसा पटना से 160 किमी दूर सासामुसा सुगर मिल में हुआ. खबर है कि जिस वक्त बॉयलर फटा उस वक्त मिल में 100 से ज्यादा कर्मचारी काम पर मौजूद थे.
शुरूआती जानकारी में सामने आ रहा है कि बॉयलर में ओवर हीटिंग के कारण ब्लास्ट हुआ. मिल के बॉयलर का काफी समय ने निरीक्षण नहीं हुआ था. बॉयलर फटते ही मिल में भगदड़ मच गई. लोग लाशों को कुचलते हुए बाहर निकल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अभी भी लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.
यह घटना बीती रात करीब 12 बजे की है. गन्ने की पेराई के दौरान बॉयलर टैंक में जाने वाली पाइप फट गई. पाइप के फटने से धमाका हुआ जिससे टैंक के समीप काम कर कर रहे कई मज़दूर चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि हादसे में 90 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए नौ लोगों को गोपालगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल जा रहा है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत होने की आशंका है.
इससे पहले ऐसा हादसा उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर को रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी (नैशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) प्लांट में 500 मेगावॉट की यूनिट नंबर 6 में हुआ था. यहां यूनिट नंबर 6 के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से करीब 30 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. इस हादसे के वक्त वहां तकरीबन 350 मजदूर और अधिकारी काम कर रहे थे. स्टीम पाइपलाइन अचानक फटने से 250 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म राख चारों तरफ फैल गई थी और इस राख की चपेट में आने से लगभग 200 मजदूर झुलस गए थे.
बिहार की यूनिवर्सिटी ने इंग्लिश ऑनर्स के स्टूडेंट को साइकोलॉजी में किया पास
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…