Bihar: आज सस्ता रहा सोने और चाँदी का दाम, जानिए सर्राफ़ा बाज़ार का अपडेट

पटना: सर्राफा बाजार में सोने और चाँदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसका असर बिहार में भी नज़र आ रहा है. राजधानी पटना में गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 52,500 रुपए है.वहीं, बुधवार के मुकाबले आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में कुछ इज़ाफ़ा […]

Advertisement
Bihar: आज सस्ता रहा सोने और चाँदी का दाम, जानिए सर्राफ़ा बाज़ार का अपडेट

Amisha Singh

  • January 5, 2023 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: सर्राफा बाजार में सोने और चाँदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसका असर बिहार में भी नज़र आ रहा है. राजधानी पटना में गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 52,500 रुपए है.वहीं, बुधवार के मुकाबले आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में कुछ इज़ाफ़ा देखने को मिला है.

 

क्या थे आज के दाम?

गुरुवार को 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम के दाम 58,050 रुपये हैं. वहीं 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 52500 रुपये हैं. वहीं, 18K सोने की कीमत 45,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अमूमन 24 कैरेट सोना उम्दा माना जाता है, यह बहुत नरम होता है. इसी वजह से 24 कैरेट सोने के गहने नहीं बनते हैं. गहने बनाने के लिए अक्सर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं वजहों से आपको कीमत में फर्क देखने को मिल रहा है.

 

सर्राफ़ा बाज़ार में यह है दाम

सर्राफ़ा कारोबारी और गहनों की दुकान मालिक अनिल कुमार कहना है कि सोने की कीमतें अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि दाम में फर्क होने के अंदर मेकिंग चार्ज, एसोसिएशन रेट और सर्राफा बाज़ार की तमाम बातें मायने रखती हैं. आपको बता दें, 24K गोल्ड में 99.9 फीसदी और 22K गोल्ड 91.6 फीसदी व 18K गोल्ड में 75 फीसदी 18K गोल्ड होता है.

 

ये है पटना में चाँदी के भाव

 

वहीं, पटना में चाँदी की कीमत 69 रुपये प्रति ग्राम, 690 रुपये प्रति 10 ग्राम, 6,900 रुपये प्रति 100 ग्राम और पटना में 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. चाँदी की कीमत बुधवार के मुकाबले कम है. पटना में चाँदी के दाम लोगों पर उतना असर नहीं डालती है. क्योंकि वे हमेशा मानते हैं कि चाँदी खरीदने से उन्हें फायदा होगा।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement