पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लालू और नीतीश मुसलमानों के वोट के लिए सारे कुकर्म करते हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को गिरिराज सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए अब भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे ही नहीं बल्कि खिड़की भी बंद हो चुकी है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद हैं. ये बात हमारी तरफ से नहीं उठती, ये बातें उनकी गतिविधियों से सामने आती हैं. हम नीतीश जी को गाली नहीं देते हैं या उन्हें ‘पलटूराम’ नहीं कहते हैं. उनके भतीजे, जो अब उनके डिप्टी सीएम हैं, उन्हें यही कहते हैं. उनकी राजनीतिक विश्वसनीयता खत्म हो गई है और यही कारण है कि लोग अटकलें लगाते हैं और लालू जी डर जाते हैं.
नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ नजदीकियों की अटकलों पर जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हर दिन खबरें फैलती हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के करीब आ रहे हैं. मैं कह रहा हूं कि भाजपा इस लायक भी नहीं है कि नीतीश कुमार उसकी ओर देखें. क्या भाजपा और उसकी सरकार ने देश की जनता से किया कोई वादा पूरा किया है. इसके साथ ही ललन सिंह ने भाजपा को गुमराह करने वाली पार्टी बताया है.
इससे पहले बीते दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी जेडीयू के एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कहा है कि उनके लिए अब बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं. इसके साथ ही सुशील मोदी ने दावा कि भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव दोनों भारी बहुमत से जीतेगी.
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से प्रेम है, RJD-तेजस्वी से नहीं… प्रशांत किशोर का बड़ा हमला
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…