Bihar: राज्यपाल से मिले गिरिराज सिंह, नीतीश सरकार की हिंदू विरोधी नीति के खिलाफ सौंपा ज्ञापन सौंपा

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पाटिलपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने आज (शनिवार) को राजधानी पटना में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर […]

Advertisement
Bihar: राज्यपाल से मिले गिरिराज सिंह, नीतीश सरकार की हिंदू विरोधी नीति के खिलाफ सौंपा ज्ञापन सौंपा

Vaibhav Mishra

  • October 14, 2023 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पाटिलपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने आज (शनिवार) को राजधानी पटना में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों से वोट लो और हिंदुओं को जातियों में बांटो यही काम नीतीश सरकार अब कर रही है.

हिंदुओं के साथ हो रहा है भेदभाव

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सभी लोगों ने आज राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. हमने राज्यपाल को बताया कि इस वक्त बिहार में जिस तरह से हिंदुओं के साथ भेदभाव हो रहा है और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. बिल्कुल सही नहीं है. बेगूसराय जिले में शिवलिंग को तोड़ा गया. इसके बाद कई हिंदुओं को जेल भेज दिया है. बिहार सरकार की तरफ से तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है.

बिहार के सभी जिलों में PFI सक्रिय

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर भले ही बैन लगा दिया गया हो लेकिन अभी बिहार के सभी जिलों में ये पूरी तरह सक्रिय है. पीएफआई के लोग बहुत आराम से अपना काम कर रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार तुगलकी सरकार बन गई है. इनकी मंशा मुसलमानों का वोट लो और हिंदुओं को जातियों में बांट दो की है. जिससे इनकी सत्ता बची रहे.

यही भी पढ़ें-

बिहार: गिरिराज सिंह का लालू-नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- ये मुस्लिम वोट के लिए करते हैं सारे कुकर्म

Advertisement