पटना। बिहार के नवादा जिले के रजौली जंगल में अवैध खनन पर छापा मारने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। माफियाओं ने वन विभाग के अधिकारियों पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया है। जिसमें रेंज अफसर और फॉरेस्टर समेत वन विभाग के तीन कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए […]
पटना। बिहार के नवादा जिले के रजौली जंगल में अवैध खनन पर छापा मारने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। माफियाओं ने वन विभाग के अधिकारियों पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया है। जिसमें रेंज अफसर और फॉरेस्टर समेत वन विभाग के तीन कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि माफियाओं ने वन विभाग के कब्जे से जब्त हुई जेसीबी भी छुड़ा ली। जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार शाम रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के कुंभयातरी गांव के समीप स्थित जंगलों में घटी है।
बता दें कि घटना के वक्त वन विभाग की टीम जंगलों में अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी को जब्त कर ला रही थी। इसी दौरान जंगल में ही माफियाओं ने उन्हें बंधक बना लिया और बुरी तरह से पीटा। वे जेसीबी को भी छुड़ाकर भाग गए। घायलों में रजौली के रेंज अधिकारी मनोज कुमार, फॉरेस्टर राजकुमार पासवान और चालक नरेश कुमार शामिल हैं। घायलों को रजौली के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अब उन्हें रेफर किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को रजौली के वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र जोरा सिमर एवं खिड़किया कला के जंगलों में अवैध खनन की सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग की टीम जीप और बाइक से जंगलों में छापा मारने गई। इस बीच माफियाओं के इशारे पर दर्जनों लोगों की भीड़ ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने तीन लोगों को बंधकर बना लिया और बुरी तरह से पीटकर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद किसी तरह से वन कर्मी घायलों को लेकर रजौली पहुंचे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि तीनों कर्मियों के सिर और हाथ-पैर बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार