बिहार. Fire-breaks-out-in-train बिहार के गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज लगी कि देखते ही देखते ट्रेन का स्लीपर कोच आग से खाक हो गया. आग की सुचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग कि4 गाड़ियां गया जंक्शन पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग की खबर मिलते ही मौके पर RPF, GRP एवं रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे। हलाकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। बता दें यह ट्रैन अप्रैल 2020 से पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी थी. इस ट्रैन में मौजूद सभी 6 कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था.
घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग उस वक़्त लगी जब वो घूमने के लिए निकले थे. उन्होंने देखा कि पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी एक ट्रैन से धुआँ आ रहा है. मौके पर उन्होंने इस बात की जानकरी रेलवे अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर दमकल, RPF, GRP एवं रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे। जबतक आग पर काबू हो पाता तबतक स्लीपर कोच जलकर खाक हो गया था. अधिकारियो ने बताया कि स्लीपर कोच में सीटों पर रैक्सीन और गद्दे होने की वजह से आग सुलगी और पूरा कोच तबाह हो गया.
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…