मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो जाने से दो दिन से लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है. छात्र की मौत से गुस्साए अन्य छात्रों ने शनिवार के बाद रविवार को भी सदर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहीं साथी की मौत से गुस्साए छात्र अस्पताल में डॉक्टरों पर भी टूट पड़े. छात्रों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी कर डाली. इतना ही नहीं छात्रों ने सड़क पर भी डॉक्टरों के विरोध में प्रदर्शन किया.
बता दें कि मधेपुरा में इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले छात्र की तबियत बिगड़ने के बाद सारा मामला शुरू हुआ है. शनिवार को छात्र की अचानक तबियत खराब होने के चलते उसे मधेपुरा के सदर अस्पताल लाया गया था. यहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. साथी की मौत के बाद साथ आए छात्रों ने शनिवार को ही डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.
स्थानीय न्यूज वेबसाइट लाइव सिटीज के मुताबिक, अंदरखाने से खबर मिल रही हैं कि डॉक्टरों ने छात्र को एक्सपायरी दवा दे दी थी जिससे उसकी मौत हो गई.हालांकि लाइव सिटीज ने एक्सपायरी डेट की दवा की खबर की पुष्टि करने से इंकार किया है.
सदर अस्पताल ने छात्र की मौत को खून की कमी से होना बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि छात्र की मौत में लापरवाही जैसा कोई मामला नहीं है. शनिवार को शुरू हुआ विवाद और हंगामा रविवार को भी जारी है. छात्र डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए थे. छात्र की मौत से आक्रोशित अन्य छात्र अपने साथी की मौत के लिए पूरी तरह से डॉक्टरों को ही जिम्मेदार मान रहे हैं. रविवार को रोड पर भी छात्रों ने काफी बवाल काटा.
स्कूल से सस्पेंड हुए 12वीं के छात्र ने गोली मारकर प्रिंसिपल को उतारा मौत के घाट
इंजीनियरिंग छात्रों की अब लगेगी वेद-पुराण और योग की पाठशाला नरेंद्र मोदी सरकार ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया…
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किये हैं। एक मैप में…
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…