Bihar Election Result 2020 LIVE Updates: बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए शुरू हुई वोटों की गिनती आखिकार खत्म हुई और तय हो गया कि आखिकार बिहार में एनडीए की ही सरकार बनने जा रही है. एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है जबकि महागठबंधन 110 सीटों पर ही सिमट गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार वासियों को एनडीए पर फिर एक बार भरोसा करने के लिए शुक्रिया कहा है. इस पूरे चुनाव में किसी एक नेता की जमकर तारीफ हो रही है वो हैं तेजस्वी यादव जिनकी वजह से आरजेडी 75 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही.
Bihar Election Result 2020 Final Result: पटना: करीब 16 घंटों तक चली बिहार विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती के बाद आखिरकार एनडीए गठबंधन ने ही बिहार में बाजी मारी और इससे साफ हो गया कि नीतीश कुमार ही लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. एनडीए गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है जबकि बहुमत का आंकड़ा 122 सीटों का है. बात करें मुख्य विपक्षी पार्टी की तो आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जिसने 75 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर बीजेपी रही जिसने 74 सीटों पर जीत दर्ज की. महागठबंधन को कुल मिलाकर 110 सीटें मिली है..
Bihar Election Result 2020 LIVE Updates:
सुबह 8:10 बजे: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू, बीजेपी और आरजेडी दो दो सीटों पर आगे, बैलेट पेपर से हो रही है वोटों की गिनती.
सुबह 8:16 बजे: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू, 16 सीटों के रूझान आए सामने जिनमें से 9 सीटें एनडीए और सात सीटों पर महागठबंधन आगे चल रही है
सुबह 8:30 बजे: बिहार विधानसभा की 78 सीटों के रूझान आ चुके हैं जिनमें से महागठबंधन 39 सीटों पर आगे है जबकि एनडीए 37, एलजेपी 0 और अन्य दो सीटों पर आगे है.
सुबह 8:45 बजे: बिहार विधानसभा की 123 सीटों के रूझानों में तेजस्वी यादव की आरजेडी आगे.
सुबह 8:50 बजे: मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों में से 2 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी. मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों में से 2 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी.
सुबह 9:00 बजे: सीमांचल की 6224 वोटों की गिनती पूरी, बीजेपी के रंजीत यादव 4430 वोटों से आगे, आरजेडी के सरफराज आलम 731, एआईएमआईएम के शाहनवाज़ 337 और आईएनडी के सबा परवीन 411 वोटों से आगे.
सुबह 9:15 बजे: बिहार विधानसभा की 227 सीटों के रूझान सामने आए, महागठबंधन 111, एनडीए गठबंधन 103, एलजेपी 7 और अन्य 6 सीटों पर आगे.छपरा के परसा से जदयू प्रत्याशी चन्द्रिका राय आगे चल रहे हैं.
सुबह 9:30 बजे: बिहार चुनावों में आरा विधानसभा सीट से प्रथम चरण की गिनती के आंकड़े आए हैं. महागठबंधन प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी, बीजेपी प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह से आगे चल रहे हैं, वोटों का अंतर है 600.
सुबह 9:40 बजे: यूपी उपचुनाव बंगरमऊ फिरोजाबाद सीट का पहला राउंड- मल्हनी अपडेट – अब दो राउंड तक किसे कितने मत मिले निर्दल धनंजय सिंह- 5485 सपा लकी यादव- 3495 बसपा जेपी दुबे- 2500 भाजपा मनोज सिंह- 1985 कांग्रेस राकेश मिश्र-365
सुबह 9:50 बजे:
टिकारी से हम के अनिल कुमार आगे
वजीरगंज से बीजेपी के वीरेन्द्र सिंह आगे
बैंकुठपुर से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी आगे
बरौली से राजद के रियाजुल हक राजू आगे
गोपालगंज से बीजेपी के सुभाष सिंह आगे
हथुआ से राजद के राजेश कुशवाहा आगे
कुचायकोट से जदयू के अमरेन्द्र कुमार पांडे आगे
चकई से राजद की सावित्री देवी आगे
सुबह 9:55 बजे
मुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह आगे
झाझा से जदयू के दामोदर रावत आगे
सिकंदरा से कांग्रेस के सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी आगे
मखदूमपुर से राजद के सतीश दास आगे
भभुआ से राजद के भारत बिंद आगे
चैनपुर से बीएसपी के मो.जमा खान आगे
मोहनिया से राजद की संगीता देवी आगे
रामगढ से बीएसपी के अंबिका सिंह आगे
बलरामपुर से सीपीआई एमएल के महबूब आलम आगे
बरारी से जदयू के विजय सिंह आगे
सुबह 10:00 बजे
कडवा से जदयू के सूरज प्रसाद राय आगे
कटिहार से बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद आगे
कोरहा से बीजेपी की कविता पासवान आगे
मनिहारी से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह आगे
प्राणपुर से बीजेपी की निशा सिंह आगे
अलौली से लोजपा के रामचंद्र सदा आगे
सुबह 10:10 बजे
मनेर से राजद के भाई वीरेन्द्र आगे
मसौढी से राजद की रेखा पासवान आगे
मोकामा से राजद के अनंत सिंह आगे
पालीगंज से जदयू के जयवर्धन यादव आगे
पटना साहिब से कांग्रेस के प्रवीन कुशवाहा आगे,बीजेपी के नंदकिशोर यादव पीछे
सुबह 10:11 बजे
दरभंगा से BJPसंजय सरावगी आगे ,दरभंगा ग्रामीण से RJD ललित यादव आगे, बेनीपुर से COG मिथिलेश चौधरी आगे, अलीनगर से RJD विनोद मिश्रा आगे गौरा बौराम से स्वर्णा सिंह आगे ,कुशेश्वरस्थान से JDU शशिभूषण हजारी आगे, हायाघाट से RJD भोला यादव आगे बहादुरपुर से RJD आर के चौधरी केवटी से BJPमुरारी मोहन झा आगे जाले से BJP जीवेश कुमार आगे.
सुबह 10:15 बजे- NDA – 118 महागठबंधन – 115 BJP – 61 RJD – 79 JDU – 49 LJP – 8
सुबह 10:20 बजे- NDA – 118 महागठबंधन – 115 BJP – 61 RJD – 79 JDU – 49 LJP – 8
सुबह 10:30 बजे- बिहार में करंट वोट शेयर के मुताबिक महागठबंधन 40%, NDA 37%, LJP 4% महागठबंधन 110 सीटों पर आगे, एनडीए 125 सीटों पर आगे. LJP 5 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे.
सुबह 10:40 बजे औसतन छह राउंड की गिनती हुई है। इसलिए हड़बड़ाइएगा मत। अभी काफी चरणों का मतदान होना बाकी है.
सुबह 10:55 बजे बिहार विधानसभा चुनाव के ताजा आंकड़े इस प्रकार हैं . JD(U)+: 50 BJP+: 78 RJD: 67 Congress: 19 LJP: 06 Left: 14 OTH: 09
सुबह 11:15 बजे बिहार में 11.30 बजे तक केवल 10% वोटों की गणना हुई है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अधिकांश जगह गिने गए मतों की औसत संख्या 10-15000 के बीच है . कोविड पाबंदियों के कारण गणना धीमी है.
सुबह 11:30 बजे अखबारों में इश्तहार छपवाकर खुद को मुख्यमंत्री दावेदार घोषित करने वालीं पुष्पम प्रिया दोनों सीटों से भारी वोटों से चल रहीं पीछे। बाकीपुर विधानसभा सीट पर पुष्पम प्रिया को सिर्फ 121 वोट मिले हैं, जबकि बिस्फी सीट पर नोटा से कम सिर्फ 49 वोट मिले।
सुबह 11:45 बजे बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के नितिन नवीन आगे चल रहे हैं.
सुबह 11:59 बजे जमूई की चकाई विधानसभा से 6th rnd में निर्दलीय सुमित सिंह राजद की सावित्री देवी से करीब 1500 मतों से आगे. सिकंदरा विधानसभा 6th rnd सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी 9597, प्रफुल्ल मांझी 8408
दोपहर 12:17 बजे- समस्तीपुर विधानसभा सीट पर मतगणना का आंकड़ा काफी धीमे आ रहा है। फिलहाल जदयू प्रत्याशी अश्वमेध देवी आगे चल रही हैं। मौजूदा विधायक जो राजद से हैं वो पिछड़ते नज़र आ रहे हैं।
दोपहर 12:30 बजे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सभी 243 सीटों के रुझान आ गए हैं. अभी तक के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभी रही है. रुझान नतीजों में बदले तो नीतीश कुमार हो सकते हैं दोबारा सीएम.
दोपहर 12:44 बजे 4 करोड़ 10 लाख वोटों में से अभी तक 92 लाख वोटों की गिनती हुई है। इस बार पोलिंग बूथ ज़्यादा बनाए गए थे जिसकी वजह से rounds की संख्या ज़्यादा है। देर शाम तक स्थिति साफ़ हो पाएगी: श्रीनिवास (मुख्य चुनाव अधिकारी, बिहार)
दोपहर 01:02 बजे इलेक्शन कमिशन ने कहा है कि , बिहार चुनाव में कुल 4.10 करोड़ वोट पड़ी थी अब तक 92 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है। इस बार की मतगणना 35 राउंड तक जाने की संभावना है तो हो सकता है चुनाव नतीजे देरी से आए.
दोपहर 01:23 बजे अभी तक हुई मतगणना के मुताबिक, हसनपुर विधानसभा सीट पर राजद नेता तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव भी आगे चल रहे हैं.
दोपहर 01:40 बजे आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने टीवी चैनलों पर सही आंकड़े ना दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी अकेले 86 सीटों पर लीड कर रही है और उनकी पार्टी चुनाव जीत रही है.
https://twitter.com/scribe_prashant/status/1326073000622321668
दोपहर 01:55 बजे बिहार विधानसभा चुनाव का पहला रिजल्ट दरभंगा की केवाटी विधानसभा से आया है जहां बीजेपी उम्मीदवार ने आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी को हराकर अपने नाम जीत दर्ज कर ली है.
दोपहर 02:10 बजे- पूर्णया की सभी सातों सीटों पर एनडीए को बढ़त नजर आ रही है. जेडीयू को मिल रही अप्रत्याशित बढ़त देखते हुए लग रहा है कि नीतीश कुमार गेम से पूरी तरह बाहर नहीं हैं.
दोपहर 02:25 बजे-
#WATCH बिहार: पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय के बाहर जश्न मनाते हुए लोग। चुनाव आयोग के अभी के रुझानों के आधार पर NDA अधिकतम विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।#BiharElection वोट काउंटिंग अभी भी जारी है। pic.twitter.com/Jy1TL96bre
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
दोपहर 02:47 बजे
हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।- (आरजेडी का कार्यकर्ताओं को संदेश)
दोपहर 03:00 बजे मुजफ्फरपुर साहेबगंज विधान सभा से वीआईपी के राजू कुमार सिंह जीते.
दोपहर 03:17 बजे चार करोड़ 10 लाख में से 1.80 लाख वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. सात घंटों में 44 फीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा में जीत का पहला आँकड़ा जारी किया। दरभंगा ग्रामीण से राजद के ललित कुमार यादव ने बाज़ी मारी.
दोपहर 03:32 बजे दरभंगा ग्रामीण से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ललित कुमार यादव 2141 वोटों से जीते। NDA -129 सीटों पर आगे – BJP 73, JDU 49, VIP- 5, HAM-2 महागठबंधन 103 सीटों पर आगे – RJD 64, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18 BSP-2, AIMIM-4, LJP-1 और 4 सीटों पर निर्दलीय आगे।
दोपहर 03:44 बजे अब एनडीए को निर्णायक बढ़त मिलने लगी है। लगभग आधे से अधिक काउंटिंग पूरी होने के बाद भी एनडीए 126 सीट पर आगे है।
दोपहर 03:59 बजे तेज प्रताप यादव के ससुर परसा में पिछड़ गए हैं। लालू यादव परिवार से संबंध ख़राब होने के बाद जदयू में शामिल हुए थे
दोपहर 04:00 बजे