पटना। बिहार की महागठबंधन सरकार से अलग होने के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि HAM नेता संतोष सुमन लगातार भाजपा नेतृत्व से इसे लेकर बातचीत भी कर रहे हैं. संतोष सुमन इस वक्त दिल्ली में है. इस बीच मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कल शाम तक हम हमारी आगे की रणनीति को स्पष्ट कर देंगे.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं. हमारी आज किसी से मुलाकात नहीं हुई है. हमने किसी से मिलने का समय भी नहीं मांगा है. कुछ लोगों ने हमसे संपर्क किया है, कल शाम तक हम इसका खुलासा कर देंगे. बता दें कि इससे पहले संतोष सुमन ने नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार से इस्तीफा दे दिया था. वे ‘हम’ के कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री थे.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन ने 13 जून को सबको चौंकाते हुए नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफा दे दिया. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है.
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तित्व खत्म करना चाह रहे थे. बता दें कि संतोष सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी के बेटे हैं.
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…