अग्निपथ योजना: पटना। अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में लगातार हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि शरारती तत्वों नें नौजवानों और अग्निपथ के नाम पर प्रदेश में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। ये बेहद दुखद है। नियंत्रण […]
पटना। अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में लगातार हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि शरारती तत्वों नें नौजवानों और अग्निपथ के नाम पर प्रदेश में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। ये बेहद दुखद है।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने कहा कि एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदेश में शेष जगह स्थिति नियंत्रण में है। विगत दो दिनों में शरारती तत्वों नें नौजवानों और अग्निपथ के नाम पर सरकारी संपत्तियों को जो नुकसान पहुंचाने का काम किया है वह दुखद है।
तारकिशोर प्रसाद ने आगे कहा कि ऐसे राजनीतिक दल जो कभी बिहार का भला नहीं कर पाए, वे इस तरह के तत्वों को शह दे रहे हैं। बिहार की जनता ऐसे तत्वों को बेहतर समझती है। मैं बिहार के तमाम नौजवानों और जनता से आग्रह करता हूं कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें।
बता दें कि इससे पहले कल बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बेतिया स्थित आवास पर अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई और आवास को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा बेतिया में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार चौथे दिन पूरे देश में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। युवाओं का सबसे ज्यादा विरोध यूपी और बिहार में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर कल प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया और पथराव और आगजनी की खबरें सामने आई है। आज भी अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्से से विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें