पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक के बीच आज राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच लंबे समय के बाद मुलाकात हुई है. बता दें कि हरिवंश नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे, जबिक उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) इस कार्यक्रम को बायकॉट कर रही थी.
सीएम नीतीश कुमार और उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के बीच यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब बिहार में महागठबंधन के स्वरूप को लेकर अटकलें तेज हैं. बीते रविवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई टूट के बाद कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के अंदर ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है.
इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी पार्टी टूटने का डर लग रहा है. जो लोग दूसरों के दल को तोड़ते हैं उन्हें भी अपनी पार्टी के टूटने का हमेशा डर रहता है. इसके साथ ही चिराग ने कहा कि जेडी(यू) के कई विधायक और सांसद इस वक्त हमारे संपर्क में हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे चिराग पासवान इन दिनों जन संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच रविवार को वह नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार दूसरे दलों के विधायकों और सांसदों को तोड़ने का काम करते थे, लेकिन अब उन्हें अपनी पार्टी में टूट का डर लग रहा है. यही वजह है कि नीतीश अपने विधायकों और सांसदों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. चिराग ने आगे कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…