Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: हाजीपुर में दलित नेता राकेश पासवान की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

बिहार: हाजीपुर में दलित नेता राकेश पासवान की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

पटना। बिहार के हाजीपुर में गुरुवार शाम दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दलित सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिन राकेश पासवान अंबेडकर जंयती की तैयारियों में जुटे थे, इस बीच गुरुवार शाम चार लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से राकेश […]

Advertisement
बिहार: हाजीपुर में दलित नेता राकेश पासवान की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली
  • April 14, 2023 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के हाजीपुर में गुरुवार शाम दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दलित सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिन राकेश पासवान अंबेडकर जंयती की तैयारियों में जुटे थे, इस बीच गुरुवार शाम चार लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से राकेश के समर्थकों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलते ही मौके पर हाजीपुर के डीएम और एसपी भी पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया।

पहले पैर छुए, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी

बता दें कि गुरुवार शाम को यह घटना हुई। दलित सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिव राकेश पासवान लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया में स्थित अपने घर पर मौजूद थे। वह अंबेडकर जयंती की तैयारियां करने में व्यस्त थे, इसी दौरान चार लोग उनके घर पहुंचे। उन्होंने पहले राखे के पैर छुए, फिर हथियार निकाला और दलित नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। वहां मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही चारों बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

राकेश के समर्थकों और परिजनों ने किया बवाल

गोली लगने से घायल राकेश पासवान लहुलुहान अवस्था में घर पर पड़े हुए थे। आनन-फानन में उनके समर्थक और परिवार के लोग उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल परिसर में ही राकेश के समर्थकों और परिजनों ने बवाल करना शुरू कर दिया। उन्होंने लालगंज बाजार में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे और गुस्साएं समर्थकों को शांत कराया।

घटनास्थल से खोखे और जिंदा कारतूस बरामद

बता दें कि पुलिस ने राकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को गोली के खाली खोखे और जिंदा कारतूस को बरामद किया है। पुलिस ने घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement