पटना: बिहार में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी आई है. बिहार पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, साल के पहले तीन महीनों में 317 दुष्कर्म और सामूहिक-दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए है. जबकि पिछले साल की तुलना में इतने समय में यह मामले 357 दर्ज किया गए थे. राज्य पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 11.2 फीसदी कम है. बता दें, यह आंकड़ें सोमवार की शाम को जारी किए गए.
साल 2022 में, 1 जनवरी और 31 मार्च के बीच महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामलों में 34.3 फीसदी की कमी आई है. वरीय अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस साल के शुरुआती तीन महीनों में छेड़छाड़ के 92 मामले दर्ज किए है, जबकि पिछले साल इतने समय के दौरान इन मामलों का आंकड़ा 140 था.
इसके अलावा, दहेज उत्पीड़न व संबंधित मामलों में 10.04 फीसदी गिरावट की जानकारी मिली है. अधिकारी ने बताया कि विभाग ने राज्य के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 2021 के शुरुआती तीन महीनों में 846 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 763 से कम है.
गौरलतब है कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का आरोप है कि मौजूदा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, सरकार का कहना है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…