बिहार क्राइम: पटना में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी कार, विरोध करने पर की फायरिंग

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. अपरधियों में शासन और प्रशासन का भय खत्म होता नज़र आ रहा है. ताजा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ड्राइवर से उसकी गाड़ी लूट ली. बाइक सवार बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार लूट गए. विरोध करने पर […]

Advertisement
बिहार क्राइम: पटना में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी कार, विरोध करने पर की फायरिंग

Amisha Singh

  • May 18, 2022 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. अपरधियों में शासन और प्रशासन का भय खत्म होता नज़र आ रहा है. ताजा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ड्राइवर से उसकी गाड़ी लूट ली. बाइक सवार बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार लूट गए.

विरोध करने पर बदमाशों ने कार ड्राइवर को गोली मार दी. इस फायरिंग में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया.

दिनदहाड़े गाड़ी की लूट

घायल व्यक्ति की पहचान नवादा जिले के विकास कुमार के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, किराये की गाड़ी चलाने वाला विकास कुमार बख्तियारपुर में सवारी उतार कर पटना लौट रहा था. इस दौरान बख्तियारपुर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके पर बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर गाड़ी रुकवा दी, और हथियार का हवाला देकर कार लूटने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने कार के ड्राइवर पर फायरिंग कर दी जो उसके पैर में लगी है. इसके बाद सभी अपराधी उसके दो मोबाइल व स्विफ्ट कार लूट कर फरार हो गए.

पुलिस में मामला दर्ज

घायल ड्राइवर ने NH पर गश्त कर रही पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों के भागने की दिशा में काफी दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए. बाद में पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस की टीम ने वारदात की पुष्टि करते हुए फरार लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी है.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement