Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार क्राइम: मधुबनी जिले में शराब की तस्करी,मामले के कुल 18 तस्कर गिरफ्तार

बिहार क्राइम: मधुबनी जिले में शराब की तस्करी,मामले के कुल 18 तस्कर गिरफ्तार

पटना: बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी के बावजूद यंहा के कई जगहों पर इसको खरीदने और बेचने का गोरखधंधा जारी है. इस मामले को लेकर बिहार पुलिस सख्त और कड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी के तहत प्रदेश के कई जिलों में गहन कार्रवाई को अंजाम दिया. मधुबनी में […]

Advertisement
police arrest
  • May 26, 2022 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना: बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी के बावजूद यंहा के कई जगहों पर इसको खरीदने और बेचने का गोरखधंधा जारी है. इस मामले को लेकर बिहार पुलिस सख्त और कड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी के तहत प्रदेश के कई जिलों में गहन कार्रवाई को अंजाम दिया. मधुबनी में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मधुबनी में 14 तस्कर गिरफ्तार

SP के दिशानिर्देश पर सभी थानों की पुलिस टीम ने SDPO अरुण कुमार समेत ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया. जिसमें कई सारे मामलों में 14 फरार चल रहे तस्करों और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत छापेमारी का अभियान चलाया गया है.

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त

बताया जा रहा है कि शेखपुरा पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी कर एक लग्जरी गाड़ी से 470 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया है साथ ही 4 धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सभी गिरफ्तार आरोपी नवादा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

शेखपुरा में 4 तस्कर गिरफ्तार

SP कार्तिकेय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने दबिश दी, जहां से अंग्रेजी शराब और 2810 रुपए कैश के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, तेज प्रताप और उपेंद्र शर्मा का तौर पर हुई हैं. पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपी से पूछताछ कर रही है और शराब की खेप कहां डिलीवर होनी थी इसकी जानकारी ले रही है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?


Advertisement