Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार क्राइम: पटना के रिहायशी इलाके से हो रही शराब की होम डिलीवरी का भंडाफोड़ , पुलिस ने 80 लाख का माल किया जब्त

बिहार क्राइम: पटना के रिहायशी इलाके से हो रही शराब की होम डिलीवरी का भंडाफोड़ , पुलिस ने 80 लाख का माल किया जब्त

बिहार: राजधानी पटना के रिहायशी इलाके में शराब के एक बड़े गोदाम का पर्दाफाश हुआ है. मद्य निषेध विभाग (PD) की टीम ने तीन मंजिले मकान में तीसरी मंजिल से 80 लाख रुपए की शराब जब्त की है. गौरतलब है कि शराब का यह धंधा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रहा था. गुप्त सूचना […]

Advertisement
alcohol images
  • May 23, 2022 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बिहार: राजधानी पटना के रिहायशी इलाके में शराब के एक बड़े गोदाम का पर्दाफाश हुआ है. मद्य निषेध विभाग (PD) की टीम ने तीन मंजिले मकान में तीसरी मंजिल से 80 लाख रुपए की शराब जब्त की है. गौरतलब है कि शराब का यह धंधा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर जब कथित जगह के बारे में टीम को पता चला तो टीम हैरान रह गई. छापेमारी में कमरे के अंदर महंगी और ब्रांडेड शराब की तकरीबन 400 पेटियां छिपा कर रखी गई थीं.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में एक महिला को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है. बरामद किए गए शराब का बाजार मूल्य तकरीबन 80 लाख रुपये बताया जा रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि राजधानी में दिन दहाड़े चल रहे शराब के इस अड्डे के बारे में पुलिस को भनक तक नहीं थी. जिसके बाद आसपास के लोगों की शिकायत कंट्रोल रूम को दी गई व मिली सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची जिसके बाद शराब के एक बड़े गोदाम का खुलासा हुआ.

छापेमारी में कई ऐसे बैग बरामद हुए हैं जिसमें शराब को व्यवस्थित तरीके से पैक कर रखा गया था और उसकी होम डिलीवरी की जानी थी. बीते दिनों में मद्य निषेध विभाग की ये बड़ी दबिश मानी जा रही है. लिहाजा अधिकारियों ने बताया कि पूरे नेटवर्क को खंगालना विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है. बहरहाल, इस मामले को लेकर उत्पाद विभाग ने अपने ही थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement