पटना: अक्सर लोग कहते हैं कि किसी को कुछ बनना होता है तो वह हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य को देखते हुए अपने सपने को पूरा कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ बिहार के एक लड़के ने कर दिखाया है. घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने की वजह से इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो नहीं […]
पटना: अक्सर लोग कहते हैं कि किसी को कुछ बनना होता है तो वह हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य को देखते हुए अपने सपने को पूरा कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ बिहार के एक लड़के ने कर दिखाया है. घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने की वजह से इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो नहीं कर सका. लेकिन अपने तेज दिमाग और हौसले के बदौलत उसने कुछ ऐसा कर दिखाया कि आज पूरे देशभर में छा गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सुजावलपुर गांव के रहने वाला रिक्की शर्मा ने थर्मोकोल का इस्तेमाल करके एक लड़ाकू विमान बनाकर तैयार किया है।
आपको बता दें कि रिक्की इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहता थे लेकिन पैसों की कमी की वजह से वह अपना पढ़ाई नहीं कर सका. बता दें कि रिक्की आर्ट में ग्रेजुएशन की है. रिक्की के पास ज्यादा संसाधन नहीं होने के बावजूद भी मछली के डब्बे में प्रयोग होने वाले थर्मोकोल से F22 रैपटर मॉडल फाइटर बनाकर तैयार किया है जो करीब 300 फीट ऊंचाई तक उड़ सकता है।
रिक्की जब F22 रैपर मॉडल फाइटर को अपने गांव में उड़ाता है तो उसे देखने के लिए गांव के सभी लोग वहां पहुंच जाते हैं. बता दें कि रिक्की ने F22 रैपर मॉडल फाइटर को सिर्फ एक सप्ताह के अंदर ही बनाकर तैयार कर दिया. इसे तैयार करने में कुल लागत 7 हजार रुपए लगे हैं. उसके पिता नवल किशोर शर्मा साउंड सिस्टम के काम के साथ-साथ लकड़ी का भी काम करते हैं।
रिक्की के माता-पिता का कहना है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से हम अपने बेटे को नहीं पढ़ा सकें, लेकिन उनका बेटा दिमाग का इतना तेज है कि अक्सर नई-नई चीजों को बनाता रहता हैं. उनका कहना है कि रिक्की को सरकार की तरफ से कुछ मदद मिल जाए तो वह जरूर कुछ अच्छा करके दिखाएगा।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “