बिहार: विधानसभा में गूंजा तेजस्वी पर भ्रष्टाचार का मामला, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

पटना। बिहार विधानसभा में आज बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। तेजस्वी यादव पर हुई सीबीआई और ईडी की छापेमारी को लेकर भाजपा सदस्यों ने सदन में उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी विधायकों ने सदन के वेल में उतरकर जमकर नारेबाजी की। विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद वो सदन के बार […]

Advertisement
बिहार: विधानसभा में गूंजा तेजस्वी पर भ्रष्टाचार का मामला, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Vaibhav Mishra

  • March 14, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार विधानसभा में आज बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। तेजस्वी यादव पर हुई सीबीआई और ईडी की छापेमारी को लेकर भाजपा सदस्यों ने सदन में उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी विधायकों ने सदन के वेल में उतरकर जमकर नारेबाजी की। विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद वो सदन के बार गेट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।

दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित

विधानसभा में भारी हंगामे के बीच बीजेपी विधायकों ने सत्ता पक्ष के नेताओं पर सदन में गाली-गलौच करने का आरोप लगाया। वहीं, इस दौरान भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने सदन में लगे माइक को तोड़ दिया, जिसे लेकर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

आरजेडी ने की बिल पेश करने की मांग

इससे पहले, आज विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने केंद्रीय एजेंसी सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की जांच को रोकने के लिए बिल पेश करने की मांग की। राजद ने सदन में यह सवाल उठाया कि राज्य सरकार इस तरह का अध्यादेश लाए, जिससे बगैर राज्य सरकार की अनुमति के ये केंद्रीय एजेंसियों का अपने ऑपरेशन न कर सकें। राजद ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने अपने यहां इस तरह की व्यवस्था कर रखी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement