बिहार: Manjhi controversial statement बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पटना में एक सम्मेलन में पंडितों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद लोग उनके इस बयान से आक्रोश में आ गए. ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनसे इस बयान पर तुरंत माफ़ी मांगने को कहा है. यदि जीतन राम मांझी ऐसा नहीं करते है तो ब्राह्मण समाज के लोग कोर्ट का रुख करेंगे।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अकसर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते है. हालंही में उन्होंने बिहार सरकार के शराबबंदी पर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि शराबबंदी केवल ग़रीब लोगों के लिए है. बिहार में उच्चे दर्जे के लोग जैसे- आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर आदि रात में लिमिट में शराब पीते है, उन्हें कोई नहीं रोकता।
दरअसल शनिवार को पटना में भुइया मुसहर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि थे. जहां भाषण के दौरान उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने धर्म के नाम पर राजनीति का मुद्दा उठाते हुए पंडितो के लिए अमर्यादित स्तब्ध का प्रयोग किया।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा “आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म की परायणता ज्यादा आ रही है. सत्यनारायण भगवान की पूजा का नाम हम लोग नहीं जानते थे. अब हर टोला में हम लोगों के यहां सत्यनारायण भगवान की पूजा होती है. इतना भी शर्म लाज नहीं लगता है कि पंडित आते हैं और कहते हैं कि कुछ नहीं खाएंगे आपके यहांबस कुछ नगद दे दिजिए..
मांझी के इस बयान के बाद मामला तूल पकड़ने लगा. लोग उनके इस बयान से नाराज हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीँ इस मामलें पर उनकी पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान उनके बचाव में उतरे और कहा कि उनके नेता के बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया जा रहा है, जोंकि पूर्ण रूप से गलत है.
जीतन राम मांझी के इस बयान से ब्राह्मण समाज के लोग नाराज हो गए और उन्हें इस मामलें पर तुरंत माफ़ी मांगने को कहा. ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा यदि जीतन राम मांझी ऐसा नहीं करते है तो हम उनके खिलाफ कोर्ट में कार्यवाही करेंगे।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…