बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस पार्टी का एक हैरान कर देने वाला पोस्टर नजर आया है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई स्थानीय नेताओं के फोटो और उनकी जाति-धर्म का नाम लिखा गया है. इस पोस्टर के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पटना. बिहार में सभी राजनीतिक दलों ने आने वाले लोकसभा 2019 के चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में राज्य के शहरों के चौक-चौराहों पर तमाम पार्टियों के चुनावी पोस्टर्स भी लगने शुरू हो गए हैं. ऐसे में राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल यह पोस्टर काफी दिलचस्प तरह से बनाया गया है. पोस्टर पर लगे सभी नेताओं के फोटो पर उनकी जाति और धर्म के बारे में बताई गई है. इतना ही नहीं पोस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा गया और उनके नाम के साथ भी ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ है.
गौरतलब है कि पटना शहर के बीच चौराहे पर लगे इस पोस्टर जो भी देख रहा है कि वो हैरान रह जा रहा है. पोस्टर पर कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं के साथ यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी और राहुल गांधी का भी फोटो लगा हुआ है. पोस्टर पर लगे सभी नेताओं के साथ उनकी जाति जैसे कोई भूमिहार है तो उसके नाम के आगे भूमिहार, कोई दलित है तो नाम के आगे दलित या कोई ब्राह्मण उसके नाम के आगे समुदाय का नाम लिखा हुआ है.
#WATCH: A Congress poster identifying party leaders with their caste and religion seen at Patna's Income Tax chowraha. #Bihar pic.twitter.com/jR4o7zI2g5
— ANI (@ANI) September 26, 2018
वहीं पोस्टर पर ‘नव नियुक्त बिहार कांग्रेस कार्य समिति में सामाजिक समरसता की मिसाल कायम करने के लिए राहुल गांधी और शक्ति सिंह गोहिल का आभार’ लिखा गया है. सोशल मीडिया पर इस कांग्रेस के इस नए पोस्टर के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में बिहार की स्थानीय राजनीति यह पोस्टर चर्चा का गरम विषय बना हुआ है. इस पोस्टर से साफ होता है कि बिहार में कांग्रेसी नेता जाति-समुदाय के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने में लगे हुए हैं.
बीजेपी के पोस्टर पर सीएम योगी आदित्यनाथ बने अर्जुन तो पार्टी सांसद ने निभाई श्रीकृष्ण की भूमिका